बीजेपी विधायक अपने समर्थकों के साथ घुसे कलेक्टर बंगले में,भिंड कलेक्टर चोर है,गुंडा है के लगे नारे.?

Editor in cheif
3 Min Read

भिंड (संवाद)। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के भिंड जिले से सामने आई है जहां प्रदेश की मौजूदा सरकार के ही बीजेपी विधायक अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर बंगले को का घेराव किया है। इस दौरान समर्थकों ने भिंड कलेक्टर चोर है.? भिंड कलेक्टर गुंडा है.? के नारे जमकर लगाए गए। हालांकि भिंड के एडीएम और पुलिस के अधिकारी बीजेपी विधायक को समझने और मनाने में लगे हैं।

दरअसल मध्य प्रदेश में कई जिलों से किसने को खाद नहीं मिलने की खबरें आ रही है कई जगह से किसन हजारों की संख्या में पानी में भीगते लाइन में खड़े दिखाई दे रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है। भिंड जिले में भी कुछ ऐसी ही स्थिति सामने आई है यहां के किसानों को भी खाद नहीं मिल पा रही है। अन्य सब वजहों के चलते भारतीय जनता पार्टी के विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने अपने समर्थकों और किसानों के साथ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बंगले का घेराव कर दिया।

वैष्णो देवी अर्धकुमारी के पास भूस्खलन से भारी तबाही,अब तक 32 श्रद्धालुओं की मौत

बताया गया कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव बंगले के भीतर मौजूद है। लेकिन वह किसानों या जनप्रतिनिधियों से बात करने के लिए बाहर नहीं निकल रहे हैं। जबकि जिले के अतिरिक्त कलेक्टर एल के पांडे और पुलिस के अधिकारी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को मनाने में जुटे हैं। विधायक के समर्थकों ने बंगले के गेट को धक्का मार मार कर खोल दिया। तब देखा गया कि कलेक्टर अपने गार्ड के साथ गेट के समीप ही छुपा था। इस दौरान विधायक ने कलेक्टर को जमकर खरी खोटी सुना। इस दौरान कलेक्टर भी विधायक को धमकाने की कोशिश की, लेकिन विधायक के समर्थकों के चलते कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भीगी बिल्ली बन रहा।

अब अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता करेगी,नगरीय निकाय चुनाव में MP सरकार का बड़ा फैसला

बताया गया कि कलेक्टर बंगले के बाहर भारी तादाद में किसान और विधायक के समर्थक मौजूद हैं वहीं कलेक्टर के बाहर नहीं निकलने के कारण वह आक्रोशित है। कलेक्टर बंगले का घेराव कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी की है इस दौरान भिंड कलेक्टर चोर है.? भिंड कलेक्टर गुंडा है.? के नारे जमकर लगाए गए हैं।

MP: अर्चना तिवारी के बाद लगातार गायब हो रही लड़कियां,अब श्रद्धा और निकिता गायब

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *