वैष्णो देवी अर्धकुमारी के पास भूस्खलन से भारी तबाही,अब तक 32 श्रद्धालुओं की मौत

Editor in cheif
2 Min Read

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी धाम की तरफ जाने वाले रास्ते अर्धकुमारी के पास भू स्खलन ने भारी तबाही मचाई है। हादसे में 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई वहीं कई श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। वही रास्ते में पहाड़ का मालवा आ जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक वैष्णो देवी मार्ग में अर्धकुमारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के बगल में यह हादसा हुआ है त्रिकूट पहाड़ी पर स्थित मंदिर जाने वाले मार्ग में पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा है। मलवे में और भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। राज्य के एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया है।

अब अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता करेगी,नगरीय निकाय चुनाव में MP सरकार का बड़ा फैसला

जम्मू में एक और जहां बारिश ने तबाही मचाई है भारी बारिश के चलते कई पुल पानी के तेज बहाव में बह चुके हैं। वही भूस्खलन से 32 जान चली गई और मंदिर जाने वाला रास्ता पूरी तरीके से बाधित हो गया है। बताया गया कि काफी साल बाद जम्मू में ऐसी तबाही देखने को मिली है। जल प्रलय में जहां कई पुलिया को क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं मोबाइल टावर पीछे ग्रस्त हो गए हैं। जम्मू की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

भारी बारिश और पहाड़ टूटने के कारण जम्मू कश्मीर का राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है वहीं रेल यातायात भी बाधित हुआ है रेलवे प्रशासन ने अब तक 24 ट्रेन कैंसिल कर दिया है। जम्मू से रामबन में करीब 12 स्थानों पर भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। चक्की पुल पठानकोट पर बाढ़ जैसी स्थिति से जम्मू, उधमपुर, कटड़ा आने वाली 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। जम्मू से श्रीनगर जाने वाली दो उड़ानें भी रद्द करनी पड़ीं।

MP: अर्चना तिवारी के बाद लगातार गायब हो रही लड़कियां,अब श्रद्धा और निकिता गायब

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *