रीवा (संवाद)। मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस ने इको पर्यटन क्षेत्र में एक कांग्रेसी नेता और उमरिया जिले के मानपुर के वार्ड नंबर 11 के पार्षद राहुल द्विवेदी को अवैध हथियार पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।वहीं कांग्रेस नेता राहुल द्विवेदी से बरामद अवैध पिस्तौल कांग्रेस पार्टी की छवि और कल प्रणाली को धूमिल करता है।
मिली जानकारी के मुताबिक रीवा के कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि इको पर्यटन क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त है और उसके पास खतरनाक हथियार है। जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को देख आरोपी राहुल द्विवेदी भागने की कोशिश करने लगा।
लेकिन पुलिस ने इलाके की चारों तरफ घेराबंदी कर आरोपी को भागने नहीं दिया और उसे धर दबोचा। आरोपी की तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को पड़कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है।