MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में तेज रफ्तार स्कूल बस का कहर देखने को मिला है। बस 120 की रफ्तार से सिटी के अंदर दौड़ रही थी तभी स्कूल से घर लौट रही 12वीं की छात्रा और एक इंजीनियर को बस ने रौंद दिया। वही 2 अन्य छात्राएं और एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक नशे में था और बस को 120 की रफ्तार में भगा रहा था। घटना करने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मल्हार थाना क्षेत्र के गणेशगंज में मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी की बस रही है।
अर्चना ही सपना बनकर पहुंची नेपाल,प्रेम प्रसंग के चलते पटवारी से नहीं करना चाहती थी शादी.?
बताया गया कि यूनिवर्सिटी की बस अंतिम चौराहे से बड़ा गणपति चौराहे की तरफ जा रही थी तभी तेज रफ्तार बेसन गणेशगंज क्षेत्र में अचानक रोड के किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क की दूसरी तरफ खड़ी एक कार पर बस ने टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए ले गई। इसके बाद अनियंत्रित बस ऑटो, स्कूटर और साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में एक 12वीं कक्षा की छात्रा जो स्कूल से अपने घर जा रही थी मानसी श्रीवास और एक इंजीनियर एकांश पंड्या उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य छात्रा और एक ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बस 100 से 120 की रफ्तार पर दौड़ रही थी मानो बस चालक रेस लगा रहा हो। यह भी बताया गया कि बस चालक नशे में था।
Umaria: दबंगों ने लगाई बोलेरो में आग,जमीनी विवाद बनी सनसनीखेज वारदात की वजह