उमरिया (संवाद)। जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बड़छड़ में कुछ दबंगों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। दबंगों ने जमीनी विवाद के चलते दूसरे पक्ष के व्यक्ति की बोलेरो वाहन में आग लगा दी जिससे बोलेरो वाहन जलकर खाक हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बड़छड़ निवासी हीरालाल पिता मोहनलाल विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष अपने पुत्र विपिन और अपने भाई मोतीलाल,रोहिणी,राहुल और शरद विश्वकर्मा के साथ खेत देखने गए थे। खेत से पहले ही बोलेरो वाहन में अपने पुत्र को छोड़कर खेत देखने चले गए।
इसी बीच ट्रैक्टर में सवार होकर कुदरी जिला कटनी निवासी 15 से 20 लोग पहुंचे और पहले ट्रैक्टर से ठोकर मारकर बोलेरो को कुछ दूर ले गए और बाद में बोलेरो को आग के हवाले कर दिए।हालांकि बोलेरो में बैठे विपिन विश्वकर्मा समय रहते मौके से भाग गया नही तो बड़ी अनहोनीन हो सकती थी।
मामले में बताया जाता है कि बड़छड़ में फरियादी के परिवार की कोई ज़मीन थी,जिसको बाकी रिश्तेदारों ने कुदरी जिला कटनी निवासी को विक्रय कर दिया था बाद में फरियादी ने आपत्ति दर्ज की है जिसके बाद दोनों पक्षो में विवाद बना हुआ है।
यह घटना बुधवार के दोपहर की बताई जा रही है खबर यह भी है कि इस हादसे में बोलेरो में रखे कई ज़रूरी कागज़ात और नगदी भी जलकर नष्ट हो गया है। पुलिस मामले की जांच कार्यवाही में जुटी है।
जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री पर हमला,शख्स ने CM को मारा चांटा