Umaria: दबंगों ने लगाई बोलेरो में आग,जमीनी विवाद बनी सनसनीखेज वारदात की वजह

Editor in cheif
2 Min Read

उमरिया (संवाद)। जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बड़छड़ में कुछ दबंगों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। दबंगों ने जमीनी विवाद के चलते दूसरे पक्ष के व्यक्ति की बोलेरो वाहन में आग लगा दी जिससे बोलेरो वाहन जलकर खाक हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बड़छड़ निवासी हीरालाल पिता मोहनलाल विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष अपने पुत्र विपिन और अपने भाई मोतीलाल,रोहिणी,राहुल और शरद विश्वकर्मा के साथ खेत देखने गए थे। खेत से पहले ही बोलेरो वाहन में अपने पुत्र को छोड़कर खेत देखने चले गए।

MP: भाजपा जिला कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया 21 अगस्त से होगी शुरू,पर्यवेक्षकों के बंद लिफाफे खुलेंगे आज

इसी बीच ट्रैक्टर में सवार होकर कुदरी जिला कटनी निवासी 15 से 20 लोग पहुंचे और पहले ट्रैक्टर से ठोकर मारकर बोलेरो को कुछ दूर ले गए और बाद में बोलेरो को आग के हवाले कर दिए।हालांकि बोलेरो में बैठे विपिन विश्वकर्मा समय रहते मौके से भाग गया नही तो बड़ी अनहोनीन हो सकती थी।

मामले में बताया जाता है कि बड़छड़ में फरियादी के परिवार की कोई ज़मीन थी,जिसको बाकी रिश्तेदारों ने कुदरी जिला कटनी निवासी को विक्रय कर दिया था बाद में फरियादी ने आपत्ति दर्ज की है जिसके बाद दोनों पक्षो में विवाद बना हुआ है।

MP: अर्चना तिवारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची खतरनाक साजिश,GRP पुलिस ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे

यह घटना बुधवार के दोपहर की बताई जा रही है खबर यह भी है कि इस हादसे में बोलेरो में रखे कई ज़रूरी कागज़ात और नगदी भी जलकर नष्ट हो गया है। पुलिस मामले की जांच कार्यवाही में जुटी है।

जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री पर हमला,शख्स ने CM को मारा चांटा

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *