MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जिलों में होने वाले कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया आज 21 अगस्त से प्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल में प्रारंभ की जा रही है। बीते दिनों प्रदेश संगठन के द्वारा प्रत्येक जिलों में भेजे गए पर्यवेक्षकों के द्वारा रायशुमारी पूरी कर ली गई है।
प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचकर पर्यवेक्षकों ने सांसद, विधायक जिला अध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख नेताओं से राय शुमारी कर जिले के ऊर्जावान और समर्पित कार्यकर्ताओं के नाम लिए हैं। वही नाम एक बंद लिफाफे में पर्यवेक्षकों ने प्रदेश संगठन के मुखिया को सौंप दिया है। जिसके बाद बंद लिफाफे वाले नामों पर चर्चा आज से शुरू हो जाएगी।
इस बार संगठन की नियुक्तियों में एक नया फार्मूला बनाया गया था जिसमें पर्यवेक्षक नियुक्त कर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में भेजे गए थे। पर्यवेक्षकों ने वहां के विधायक, सांसदों, जिला अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर नामों का एक पैनल तैयार किए हैं। हालांकि ज्यादातर देखा गया है कि कोई भी विधायक संसद या अध्यक्ष अपने ही साथ रहने वाले या अपने नजदीकी कार्यकर्ताओं का ही नाम पर्यवेक्षकों को दिया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जमीनी कार्यकर्ताओ का नाम पैनल में कैसे शामिल हो सकेगा.?
जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री पर हमला,शख्स ने CM को मारा चांटा
हालांकि जिलों के अध्यक्ष पहले भी एक पैनल बनाकर कार्यकारिणी में शामिल कार्यकर्ताओं के नाम प्रदेश संगठन को भेज दिया है। इसके अलावा पर्यवेक्षकों के द्वारा बंद लिफाफे में दिए गए नाम पर चर्चा की जाएगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,पर्यवेक्षक और जिला अध्यक्ष के समक्ष कार्यकारिणी में शामिल एक-एक नाम पर चर्चा की जानी है। प्रदेश संगठन के द्वारा तमाम जिलों के अध्यक्ष और पर्यवेक्षकों को अलग-अलग दिनांक में बुलाया है।