अर्चना Missing Case:अर्चना तिवारी को GRP पुलिस ने किया बरामद,सामने आई असली कहानी

Editor in cheif
2 Min Read

MP (संवाद)। मध्य प्रदेश का हाई प्रोफाइल कैसे अर्चना मिसिंग केस अब सुलझते नजर आ रहा है। जीआरपी पुलिस ने अर्चना तिवारी को ग्वालियर से बरामद कर लिया है। ग्वालियर पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि अर्चना तिवारी को जीआरपी ने किस जगह से बरामद किया है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। GRP पुलिस बहुत जल्द इस पूरी कहानी का खुलासा करेगी।

दरअसल इस पूरे मामले में संदिग्ध ग्वालियर के भवर कुआं थाना में पदस्थ आरक्षक राम तोमर ने अर्चना तिवारी का इंदौर से ग्वालियर तक का ट्रेन रिजर्वेशन कराया था इस कुलसी के बाद ग्वालियर जीआरपी ने आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। आरक्षक राम तोमर ने अर्चना तिवारी की ट्रेन बुकिंग को स्वीकार भी किया था। लेकिन राम तो मरने यह भी बताया कि अर्चना ने उसकी बुक की हुई ट्रेन टिकट से यात्रा नहीं की।

आखिरकार 12 दिनों बाद मिल गई एडवोकेट अर्चना तिवारी,आज सुबह मां से फोन पर की बात

लेकिन इतना जरूर है कि आरक्षक राम तोमर और अर्चना तिवारी के बीच मोबाइल पर बातचीत पहले से हो रही थी। जबकि अर्चना तिवारी के परिजनों के अनुसार अर्चना इंदौर से अपने घर कटनी के लिए निकली थी, लेकिन अर्चना किन परिस्थितियों में ग्वालियर पहुंची और किस वजह से पहुंची इसकी जानकारी नहीं हो सकी.? फिलहाल जीआरपी पुलिस के द्वारा अर्चना को बरामद किए जाने के बाद अब अर्चना ही जीआरपी को पूरा मामला बताएगी, इसके बाद जीआरपी इस पूरी कहानी का पर्दाफाश करेगी।

कांग्रेस में पनपा विरोध,विजय कोल के अध्यक्ष बनने से शुरू हुआ शिकवा-शिकायत का दौर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *