कटनी (संवाद)। एडवोकेट अर्चना तिवारी के रहस्यमय तरीके से लापता हुए 11 दिन बीत चुके हैं लेकिन कहीं कोई खबर नहीं आई। अर्चना के खोजे जाने के लिए ऑल इंडिया सर्चिंग के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन 11 दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलना से लगता है कि जमीन खा गई या आसमान निगल गया। अर्चना के परिजन अब मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
11 दिन से लापता अर्चना तिवारी के परिजन भी बहुत परेशान है। उनके द्वारा लगातार कटनी से भोपाल इंदौर और पिपरिया सहित अन्य जगहों पर तलाशे जाने के बाद भी मध्य प्रदेश पुलिस या रेलवे पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। अब अर्चना का परिवार भगवान पर भरोसा करके घर में पूजा पाठ, हवन इत्यादि कराना प्रारंभ कर दिया। परिजनों को अब भगवान का ही भरोसा है कि उनकी बच्ची सकुशल वापस लौट आए।
पिता की क्रूरता की हद,एक-एक करके 4 बच्चों को फेंका कुएं में, फिर खुद कूदकर दे दी जान
इधर कटनी जबलपुर भोपाल और इंदौर पुलिस और जीआरपी लगातार 11 दिनों से खाक छान रही है लेकिन तमाम तरह के प्रयास करने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिले वहीं हो नर्मदा पुरम में नर्मदा नदी में भी एसडीआरएफ और गोताखोरों के द्वारा कड़ी मशक्कत की गई लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हो सका।
रेलवे पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस को आशंका थी कि अब यह मामला मध्य प्रदेश से बाहर के राज्यों से जुड़ा हो सकता है। इसके लिए ऑल इंडिया सर्चिंग के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस के द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर और अन्य इलाकों में भी पता लगाया गया लेकिन हाथ खाली ही रहे।
इस बीच अर्चना तिवारी के बड़े पापा बाबू प्रकाश तिवारी ने इसे मानव तस्करी या किसी बड़ी अनहोनी से जोड़ा है उन्होंने कहा कि अब यह मामला कोई सामान नहीं बल्कि हाई प्रोफाइल हो गया है 11 दिनों तक कोई सुराग नहीं मिलना किसी बड़ी साजिश की और इशारा करता है बाबू प्रकाश ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है।
दरअसल अर्चना तिवारी रक्षाबंधन मनाने इंदौर से अपने घर कटनी के लिए 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस से निकली थी, लेकिन राजधानी भोपाल के रानी कमलापति तक उनके मोबाइल का लोकेशन मिला, इसके बाद वह लापता हो गई। अब 11 दिन बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है, जबकि जीआरपी और पुलिस लगातार कोशिश में लगी रही। एडवोकेट अर्चना तिवारी इंदौर के एक हॉस्टल में रहकर सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रही थी।