उमरिया (संवाद)। बहु प्रतीक्षित कांग्रेस पार्टी की सूची जारी कर दी गई है जिसमें ज्यादातर नए चेहरों को जगह दी गई है। कांग्रेस द्वारा जारी सूची में उमरिया जिले के नए जिला अध्यक्ष के रूप में इंजीनियर विजय कोल को कमान सौंप गई है। इसी तरह शहडोल जिले के जिला अध्यक्ष के रूप में राजेंद्र अवस्थी को बनाया गया है। वहीं कटनी जिले के ग्रामीण अध्यक्ष के रूप में पूर्व विधायक सौरभ सिंह और शहर के लिए अमित शुक्ला को अध्यक्ष बनाया गया।
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्षों की सूची का इंतजार बेसब्री से रहा है। इस बार जिस कदर नेताओं के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की गई थी और संगठन के द्वारा भी इसके चयन के लिए पर्यवेक्षक भेजे गए थे उससे यह तो साफ जाहिर दिखाई दे रहा था कि संगठन में बड़े बदलाव की संभावना प्रबल है। इसके अलावा संगठन के द्वारा खासकर आदिवासी जिलों में आदिवासी अध्यक्ष को लेकर भी उनका रुख समझ में आ रहा था।
यही वजह है कि आदिवासी जिले उमरिया में आदिवासी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। हालांकि कांग्रेस संगठन को इस बात की भी चिंता जरूर करनी थी कि जिले के अंतर्गत दोनों विधानसभा अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) के लिए आरक्षित है। ऐसे में संगठन मुखिया को इस वर्ग से अलग हटकर रखना उचित माना जा सकता था, जिससे सभी वर्गों के नेताओं को प्रतिनिधित्व मिल सके। बहरहाल सूची जारी हो चुकी है जिसमें इस बार एक आदिवासी युवा चेहरे को कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कमान सौंप गई है।