कटनी (संवाद)। कटनी की बेटी एडवोकेट अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रही थी इस बीच रक्षाबंधन के एक दिन पहले 7 अगस्त को वह नर्मदा एक्सप्रेस सवार होकर इंदौर से अपने घर कटनी के लिए निकली थी लेकिन चलती ट्रेन से रहस्यमय तरीके से अचानक लापता हो गई। 8 दिन बीतने के बाद भी अर्चना तिवारी का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
एडवोकेट अर्चना तिवारी के लापता होने का मामला अब देशभर में छाया हुआ है। कटनी से लेकर भोपाल और इंदौर तक की पुलिस और जीआरपी अर्चना की तलाश करने में जुटे हैं लेकिन 7-8 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस के द्वारा कई टीमें बनाकर रेलवे ट्रैक पर खोजबीन की रही की जा रही है। वहीं सीडीआर,मोबाईल के कॉल डिटेल और सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा चुका है फिर भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
अब जो जानकारी निकाल कर सामने आ रही है और मामले में बड़ा अपडेट मिल रहा है कि रेलवे पुलिस अब इटारसी से लेकर कटनी के बीच रेलवे ट्रैक पर तलाश शुरू की है। पुलिस सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि अर्चना तिवारी के साथ इंदौर से इटारसी के बीच कोई भी घटना नहीं हुई है। पुलिस जांच के दौरान कई बार ऐसे मौके आए कि अब अर्चना तिवारी का बस पता चलने वाला है, बीते एक-दो दिन पहले इटारसी के पास पिपरिया में अर्चना तिवारी का लोकेशन मिलने की जानकारी आई थी, लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही रहे हैं।
इस बीच अर्चना तिवारी के परिजनों की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है। परिजनों का कहना है तमाम मीडिया सोशल मीडिया में भ्रामक खबरें आ रही हैं जबकि अर्चना के बारे में अभी तक कोई ठोस अपडेट नहीं है। इसलिए तमाम मीडिया, सोशल मीडिया से आग्रह किया है कि वह लोग अर्चना के लापता होने के बाद से उसकी तलाश में परेशान है, ऐसे में अर्चना के संबंध में प्रसारित होने वाली फेक न्यूज से वो ज्यादा विचलित व परेशान हो जाते हैं। इसलिए मीडिया से अपील है कि वो किसी भी बात की पुष्टि करने के बाद ही न्यूज प्रसारित करें। बहरहाल बीती 7 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी के संबंध में अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगे हैं।