उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर कछरवार गांव से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां एक 18 वर्षीय युवक उमरार और नदी में गिर गया जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं मौके पर गांव की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
दरअसल कछरवार गांव के मुख्य मार्ग की पुलिया बारिश में बह गई थी, जिस कारण एक स्टाप डेम के ऊपर से लोगों का आवागमन होता है इसी मार्ग से 18 वर्षीय युवक छोटू पिता बुद्धू बर्मन भी गुजर रहा था इस दौरान उसके पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। नदी में बहाव तेज होने के कारण वह गहरे पानी में चला गया।
जिले में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस,यहां जानिए कौन कहां करेगा
घटना की जानकारी पुलिस को लगी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ ग्रामीण नदी में उतरकर उसका खोजने का प्रयास भी की है लेकिन पता नहीं चल सका इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
काफी मशक्कत के बाद आखिरकार रेस्क्यू टीम ने उसे ढूंढ निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टीम ने छोटू के शव को नदी से बाहर निकाला। इस दौरान छोटू के परिजन भी मौके पर मौजूद थे घटना से पीड़ित परिवार बेहद दुखी है और रो-रो कर बुरा हाल है।