उमरिया (संवाद)। जिले के जनपद पंचायत पाली के ग्रामीण क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायतो शहरी क्षेत्र में सम्मिलित किए जाने का आदेश जारी हुआ है। जिसमें 5 ग्राम पंचायतो को नगर पालिका पाली में शामिल किया गया है। वहीं 4 ग्राम पंचायतो को नगर पालिका शहडोल में सम्मिलित किया गया है।
जनपद पंचायत पाली के द्वारा जिला पंचायत उमरिया के नाम जारी पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि जनपद पंचायत पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरईया, गिंजरी, मलियागुड़ा मलहदू और मुंदरिया को नगर पालिका पाली के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में शामिल किया गया है।
इसी तरह जनपद पंचायत पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढ़की,चंदनिया और नरवार (कन्ना बहरा, देवगंवा) को शहडोल नगर पालिका में शामिल किया गया है। इस तरह जनपद पंचायत पाली की 5 ग्राम पंचायतो को नगर पालिका पाली और चार ग्राम पंचायतो को शहडोल नगर पालिका में सम्मिलित किया गया है।
दरअसल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली की ओर से सीईओ जिला पंचायत के नाम जारी पत्र भ्रामक है, जबकि जनपद पंचायत पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत को अभी सम्मिलित अभी नहीं किया गया है। बल्कि नगर पालिका परिषद की सीमा से लगे नजदीकी गांव की जानकारी मांगी गई है।
सीईओ जनपद पंचायत पाली के पत्र में उल्लेख है कि कुछ ग्राम पंचायत को नगर पालिका पाली और कुछ ग्राम पंचायत को नगर पालिका शहडोल में सम्मिलित किया जा चुका है जबकि ऐसा नहीं है सिर्फ शासन के द्वारा यह जानकारी मांगी गई है कि नगर पालिका क्षेत्र से नजदीक के ग्राम पंचायत की जानकारी उपलब्ध कराई जाए जिससे आने वाले समय में नियमानुसार विधिवत उन्हें शहरी क्षेत्र में शामिल किया जा सके। सीईओ जनपद पंचायत पाली कुंवर कन्हाईने बताया कि पत्र में त्रुटि वश कुछ पंचायतें नगर पालिका पाली और नगर पालिका शहडोल में सम्मिलित किए जाने का उल्लेख किया गया है जबकि अभी सिर्फ जानकारी मांगी गई है।