MP (संवाद)। 5 दिनों से रहस्यमय तरीके से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अचानक लापता होने वाली अर्चना तिवारी मामले में अब पुलिस Love अफेयर एंगल से भी जांच कर रही है। गायब होने से पहले अर्चना तिवारी अपने मोबाइल फोन से किस बातचीत कर रही थी इसकी भी जांच की जा रही है। वही एक प्रत्यक्षदर्शी ने अर्चना तिवारी को बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन में एक लड़के के साथ देखे जाने का दावा किया है।
एक शख्स ने दावा किया कि उसने अर्चना तिवारी को एक लड़के के साथ भोपाल से बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन में सवार होते देखा है वह शख्स भी ट्रेन में यात्रा कर रहा था लेकिन शख्स बैतूल में उतर गया। शख्स ने अर्चना तिवारी को बैतूल तक देखे जाने का दावा किया है।उस शख्स की यात्रा बैतूल में ही समाप्त हो गई और वह ट्रेन से उतर गया।
Katni: इंदौर-बिलासपुर ट्रेन से युवती लापता,उमरिया स्टेशन पर मिला बैग,सिविल जज की कर रही थी तैयारी
एडवोकेट अर्चना तिवारी 7 अगस्त को इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होकर अपने गृह निवास कटनी के लिए निकली थी लेकिन रानी कमलापति स्टेशन से अचानक गायब होने के बाद हड़कंप मच गया। अर्चना का बैग ट्रेन में ही रख रहा जिसे उमरिया रेलवे स्टेशन में बरामद किया गया है। इस दौरान जब कटनी साउथ रेलवे स्टेशन में अर्चना का इंतजार कर रहे परिजनों को जब अर्चना नहीं मिली, तब उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।
अर्चना की तलाश के लिए रेलवे पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस जुटी हुई है लोकेशन के अनुसार पता चला कि अर्चना तिवारी का अंतिम लोकेशन नर्मदा पुरम की नर्मदा ब्रिज के ऊपर मिला है इसके बाद से एनडीआरएफ की टीम लगातार अर्चना को नर्मदा नदी में खोज रही है। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। भोपाल जबलपुर और कटनी जीआरपी के द्वारा भी रेलवे की पुत्री के आसपास और सीसीटीवी की मदद से तलाश में जुटी है।
लेकिन 5 दिन बीतने के बाद भी एडवोकेट अर्चना तिवारी का कहीं भी कोई सुराग नहीं लगा है लगातार एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी हैं लेकिन इस बीच एक नया एंगल सामने आया है जिसे पुलिस अब लव अफेयर एंगल से जुड़ रही है पुलिस अब अर्चना के मोबाइल से उस दौरान हुई बातचीत के नंबरों को खंगाल रही है। वही इसे और मजबूती तब मिल गई जब बेंगलुरु ट्रेन में सवार एक शख्स ने अर्चना तिवारी और एक लड़के को बेंगलुरु ट्रेन में सवार होते देखा है।
दरअसल अर्चना तिवारी कटनी जिले के मंगल नगर इलाके की रहने वाली है वह इंदौर में रहकर सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रही थी रक्षाबंधन के त्यौहार में 7 अगस्त को वह अपने घर काटने जाने के लिए इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थी। इसके बाद उसका अंतिम लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के आसपास मिला है। इसके बाद उसकी आगे की लोकेशन नहीं मिल सकी और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया है।
Umaria News: दो बाईकों की सीधी टक्कर में मामा-भांजे सहित 3 की मौत,अमरपुर में हुआ भीषण एक्सीडेंट