उमरिया/कटनी। जिले के अमरपुर से बड़ी सड़क मार्ग पर 2 बाइको की आमने-सामने भीषण टक्कर से मामा भांजे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही तीन अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें कटनी जिले के बरही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय कटनी के लिए रेफर किया गया है।
यह हादसा अमरपुर के पास बरही रोड पर हुआ है। घटना में मामा अनिल कोल और उसका 15 वर्षीय भांजा अनुज पिता भगवान दास कोल दोनों निवासी जिला कटनी सहित एक अन्य युवक की दुखद मौत हो गई। इसके अलावा घायलों में वीर पिता आईका कोल उम्र 18 वर्ष निवासी मुगवानी जिला उमरिया, पुनीत पिता सुरेश सेन उम्र 18 वर्ष निवासी मुगवानी और सूरज पिता संतोष कोल उम्र 15 वर्ष निवासी पथरहटा जिला उमरिया गंभीर रूप से घायल है।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय कटनी के लिए रेफर किया गया है।
भाजपा जिला कार्यकारिणी के लिए पर्यवेक्षको के नाम तय,कार्यकर्ताओं से करेंगे रायशुमारी