अनूपपुर (संवाद)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई एक स्कॉर्पियो बाइक को टक्कर मार कर तेज रफ्तार से भाग रही थी, तभी अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पलट गई, जिसमें एक बाइक सवार सहित स्कॉर्पियो में सवार 4 मिलाकर 5 लोगों की दुखद मौत हो गई। वहीं 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो गाड़ी कोतमा से बेलिया की तरफ जा रही थी। तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारण स्कॉर्पियो में सवार लोग डर गए और वह तेज रफ्तार से भागने लगे।
भाजपा जिला कार्यकारिणी के लिए पर्यवेक्षको के नाम तय,कार्यकर्ताओं से करेंगे रायशुमारी
इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई और पलट गई। हादसे में एक बाइक सवार सहित स्कॉर्पियो में सवार चार लोग कुल मिलाकर पांच लोगों की दुखद मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
Katni: इंदौर-बिलासपुर ट्रेन से युवती लापता,उमरिया स्टेशन पर मिला बैग,सिविल जज की कर रही थी तैयारी