MP: बाघ के शव को जलाकर वन कर्मियों ने मिटाया साक्ष्य,डिप्टी रेंजर बीट गार्ड सस्पेंड, 6 चौकीदार गिरफ्तार

Editor in cheif
3 Min Read

MP (संवाद)। राष्ट्रीय (पशु) वन्य प्राणी बाघ के शव को चोरी छुपे तरीके से जलाकर साक्ष्य मिटाने के मामले में वन विभाग के ही कर्मचारी शामिल है। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम बनाकर मामले की तहकीकात कराई गई, जिसमें विभाग के डिप्टी डेंजर, बीट गार्ड सहित 6 चौकीदारों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने ड्रिफ्ट रेंजर और बेड गार्ड को सस्पेंड कर दिया है वही 6 चौकीदारों को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से सामने आया है। जहां लालबर्रा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 443 बहीआटीकुर के जंगल में एक मृत बाघ मिला था। जिसे डिप्ड रेंजर और बीट गार्ड में 6 चौकीदारों के साथ मिलकर घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर ले जाकर साक्षी मिटाने के लिए एक नाले में जला दिया गया।

MP: 2 थाना प्रभारी सहित 4 के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध,विधानसभा में उठा ASI के आत्महत्या का मामला

मृत बाघ की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा वन कर्मचारी की टीम बनाकर तहकीकात कराई गई। डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी इसके बाद विभाग ने दो टीमें में बना कर जंगल के अंदर सर्च अभियान चलाया तब जाकर मृत बाघ का शव जहां पड़ा था वहां की लोकेशन मिल गई।

इसके बाद पूरे मामले से पर्दा उठ गया, जानकारी में बताया गया कि उस क्षेत्र के डिप्टी रेंजर टीकाराम हिनौते बीट गार्ड हिमांशु घोरमारे और 6 चौकीदारों के द्वारा कुछ ग्रामीणों की मदद से बाघ के 100 को घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर नाले में ले जाकर जला दिया। इतना ही नहीं बाघ की राख को नदी में बहा दिया गया।

प्रिंसिपल ने महिला टीचर को बनाया हवस का शिकार, लिफ्ट के बहाने कार में किया दुष्कर्म,न्यूड Photo बनाकर पति को कर दिया….

मामले में विभाग के ही डिप्टी रेंजर, बीट गार्ड और चौकीदारों ने मृत बाघ की जानकारी अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से छिपाई ही नही, बल्कि साक्ष्य मिटाने के लिए बाघ के शव को चोरी छुपे तरीके से जला दिया और उसके राख को भी पानी में बहा दिया। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया सभी को दोषी मानते हुए डिप्टी डेंजर और बीट गार्ड को सस्पेंड कर दिया है। वही 6 चौकीदारों को गिरफ्तार किया है।

Jabalpur: सिहोरा के पास मिली सोने की खदान,लाखों टन सोना होने का अनुमान,जांच में हुई पुष्टि

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *