Shahdol: 30 ग्राम सोने के लॉकेट से भरा बैग लेकर फरार,दुकान के सीसीटीवी में कैद हुए बंटी और बबली

Editor in cheif
2 Min Read

शहडोल (संवाद)। शहडोल जिले के एक सोने चांदी की दुकान में दिनदहाड़े बंटी और बबली ने सोने के लॉकेट से भरा बैग में हाथ साफ कर फरार हो गए। 1 बंटी और 2 बबली दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे थे, इस दौरान दुकानदार को अपनी बातों में उलझा कर मौका पाते ही 30 ग्राम सोने की लॉकेट से भरा बैग लेकर चंपत हो गए।

दरअसल यह पूरा मामला शहडोल के गंज स्थित मदन गोल्ड ज्वेलरी शॉप का है। जहां दोपहर 3:45 के आसपास एक पुरुष और दो महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे हुए थे, इस दौरान दुकान में संचालक शिवांश सोनी मौजूद रहे हैं। उन्होंने ज्वेलरी दिखाने के लिए कहा तब शिवांश ज्वेलरी दिखाने लगा। इस दौरान उन्होंने एक अंगूठी भी बेचने की बात कही।

Katni: पूर्व SP अभिजीत रंजन के खिलाफ शिकायत पर UPSC का बड़ा एक्शन,गृह सचिव को भेजा पत्र

दुकानदार ज्वेलरी दिखाने में जुटा रहा तभी मौका पाकर एक महिला ने एक लॉकेट से भरा बैग उठा लिया इसके बाद वह तुरंत धीरे-धीरे तीनों दुकान से बाहर निकल गए। दुकानदार ने बताया कि जो अंगूठी वह बेचना चाहते हैं वह भी नकली निकली है। हालांकि इस पूरी घटना करम का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है।

पुलिस ने दुकानदार की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है। दुकानदार ने बताया कि बैग में करीब 30 छोटे-छोटे लॉकेट रखे हुए थे। लॉकेट से भरा बैग चोरी होने की जानकारी तब पता चली जब कुछ देर बाद अन्य दूसरे ग्राहक को लाकेट दिखाने के लिए बैग की तलाश की गई तब बैग दुकान मे नहीं था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरी की बात सामने आई है।

Katni News: आरक्षक को सड़क पर अवैध वसूली करना पड़ा महंगा,दबे पांव पहुंची SDOP, एसपी ने किया सस्पेंड

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *