जबलपुर/कटनी।। उच्च न्यायालय जबलपुर के अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा द्वारा कटनी जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के खिलाफ की गई गंभीर शिकायत पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने इस मामले में भारत सरकार के गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही की अनुशंसा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा ने अपने शिकायती पत्र में पूर्व एसपी रंजन पर कई प्रशासनिक और नैतिक अनियमितताओं के आरोप लगाए थे, जिनमें पद के दुरुपयोग, भ्रष्टाचार, और मानवाधिकार उल्लंघन जैसे गंभीर बिंदु शामिल हैं।
MP: 3 स्कूली बच्चे वॉटरफॉल में डूबे-तीनों की मौत,नहाने के दौरान हुआ हादसा
सूत्रों के मुताबिक, UPSC ने शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद इसे गंभीर और विचारणीय मानते हुए इसे गृह मंत्रालय के गृह सचिव को अग्रेषित किया है, ताकि संबंधित स्तर पर आगे की जांच और अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सके।
यह कार्रवाई शासन-प्रशासन में जवाबदेही और पारदर्शिता को लेकर एक महत्वपूर्ण संकेत मानी जा रही है। अब सभी की निगाहें गृह मंत्रालय की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। बता दें कि यह वही पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन है जिन्होंने कटनी में एसपी रहने के दौरान महिला सीएसपी के पति और परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। इसी मामले का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लेकर एसपी अभिजीत रंजन को तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे।
जबलपुर से रायपुर तक चलेगी नई इंटरसिटी ट्रेन, टाइम टेबल जारी,यहां जानिए ट्रेन रुट