हीरा विश्वकर्मा, कटनी।। कटनी शहर के नजदीक से गुजरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, कहीं निचले स्तर के कर्मचारी तो कहीं विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की शय पर अवैध वसूली समय-समय पर सामने आती रहती है। ताजा मामला स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जहां अवैध वसूली का भंडाफोड़ उस समय हुआ जब अवैध वसूली कर रहे आरक्षक को स्लिमाबाद एसडीओपी श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी ने रंगे हाथों पकड़ लिया।सड़क पर वाहन चालकों से एफआरवी वाहन ले जाकर अवैध वसूली करना एक आरक्षक को भारी पड़ गया।
शिकायत पर जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि स्लीमनाबाद थाने में पदस्थ आरक्षक दुर्गेश विश्वकर्मा की शिकायत प्राप्त हुई थी कि रात को एफआरवी वाहन से हाइवे में जाकर वाहन चालकों से जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। गंभीर स्तर की शिकायत होने पर आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कराई गई है।
जबलपुर से रायपुर तक चलेगी नई इंटरसिटी ट्रेन, टाइम टेबल जारी,यहां जानिए ट्रेन रुट
ऐसे उजागर हुआ था मामला
विगत 30 जुलाई की दरमियानी रात एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी शहरी क्षेत्र में गश्त के बाद स्लीमनाबाद लौट रहीं थीं। वहां पर भी गश्त कर रहीं थीं। रास्ते में देखा कि एफआरवी वाहन खड़ा है। उन्होंने अपने वाहन की लाइटें बंद कर दी और पास में जाकर देखा तो आरक्षक वाहन चालकों से वसूली कर रहा था। इसकी जानकारी एसपी को दी, जिस पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया।