जबलपुर (संवाद)। संस्कारधानी जबलपुर में स्पा सेंटर में मसाज की आड पर जिस्मफरोशी का धंधा संचालित होने की जानकारी आते रही है लेकिन अब कैफे में भी सेक्स रैकेट संचालित करने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मून लाइट कैफे में छापा मार कार्रवाई की तो यहां से कई महिलाएं और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली है। एक महिला ने तो अपने पति पर ही अपने दोस्त से रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कैसे संचालक उसके सहायक और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
MP:बदले गए IPS अधिकारी और निरीक्षक ,गृह विभाग ने जारी किए ट्रांसफर आदेश
पुलिस कार्यवाही के दौरान मूनलाइट कैफे में पकड़ी गई महिला ने आरोप लगाया कि 19 जुलाई को उसके पति के दोस्त मोहित पटेल ने मूनलाइट कैफे में पार्टी करने के नाम से उसे बुलाया था। महिला जब वहां पहुंची तब उसका पति वहां मौजूद नहीं था पूछने पर बताया गया कि वह कुछ देर बाद में आएगा। महिला ने बताया कि मेरे पति के साथ मोहित पटेल उसके घर भी अक्सर आया जाया करते हैं इसलिए उसकी एक अच्छी जान पहचान हो गई थी।
महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह कैफे पहुंची तब मोहित पटेल अकेले वहां मौजूद था। इसके बाद उसने मुझे डरा धमकाकर मेरा रेप किया है। महिला का आरोप है कि अपने दोस्त मोहित पटेल से रेप कराने के पीछे उसके पति का भी हाथ है। जिसने योजनाबद्ध तरीके से मुझे कैफे बुलाया गया, जहां मेरे पति का दोस्त मोहित अकेले मौजूद था।
पीड़ित महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने मूनलाइट कैफे में छापा मारा तो वहां छोटे-छोटे कमरे बनाए गए थे जहां जिसमें जिस्मफरोशी का धंधा संचालित किया जाता है। पुलिस छापा के दौरान कई युवतियों और युवक भी आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पुलिस ने सभी के परिजनों को बुलाकर समझाइस देकर छोड़ दिया है। वहीं महिला के साथ रेप के आरोपी, कैफे संचालक और उसके असिस्टेंट के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Umaria News: चोर पकड़वाने वाले को मिलेगा 51 हजार नगद और 3 ग्राम सोना,पटवारी ने दिया शपथ पत्र