सतना (संवाद)। आज के समय में किसी भी व्यक्ति की चाहे वह है कितना ही गरीब क्यों ना हो साल भर में कुछ ना कुछ इनकम कर ही लेता है।लेकिन किसी की सालाना आय मात्र 3 रुपए नहीं हो सकती..? लेकिन एक तहसीलदार के द्वारा ऐसा ही एक कारनामा सामने आया है जिसे सुनकर या देखकर हैरान कर देने वाला है।
मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले से सामने आया है। जहां कोठी तहसील में पदस्थ तहसीलदार सौरभ द्विवेदी का एक कारनामा सामने आया है जिन्होंने एक व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र जारी किया है, जिसमें उसकी सालाना आय महज 3 रुपये दर्शायी है। कोठी तहसील अंतर्गत व्यक्ति रामस्वरूप पिता श्यामलाल निवासी नयागांव का तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने 22 जुलाई 2025 को आय प्रमाण पत्र जारी किया है। जिसमें उसकी समस्त स्रोतों से सालाना आय सिर्फ 3 रुपये दर्शायी गई है।
लेकिन बड़ा ही सोचनीय विषय है कि आज के जमाने में किसी भी गरीब की साल भर में महज तीन रुपए हो ही नहीं सकती.? वही साल भर में 3 रुपये की इनकम करने वाला व्यक्ति अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर सकता है। अब बड़ा सवाल यह है कि एक तहसीलदार के द्वारा ऐसा प्रमाण पत्र कैसे जारी कर दिया गया, समझ से परे है।
Umaria News: चोर पकड़वाने वाले को मिलेगा 51 हजार नगद और 3 ग्राम सोना,पटवारी ने दिया शपथ पत्र