उमरिया (नौरोजाबाद)। जिले के नौरोजाबाद में बुधवार शाम करीब 6 बजे हुए गोलीकांड के आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जिसमें दो सगे भाइयों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। नौरोजाबाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। अंदेशा जताया गया है कि बहुत जल्द दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाश उर्फ गुड्डन तिवारी पिता प्रदीप तिवारी निवासी पांच नंबर कॉलोनी पानी टंकी के पास के ऊपर बुधवार को हुई गोलीकांड की असली वजह भी सामने आई है। बताया गया कि पुरानी रंजिश के कारण बदला लेने के उद्देश्य से गोली मारी गई है। बताया गया कि आरोपी दो सगे भाई हैं जिसमें कृष्णा गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता और प्रिंस गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता निवासी बन्ना नाला के पास ग्राम बरही के रूप में नाम सामने आए हैं।
बताया गया कि कुछ महीने पहले आरोपी कृष्ण गुप्ता के द्वारा गुड्डन तिवारी के घर के पीछे नशीली दवा कोरेक्स रख दिया गया था जिसके कारण पुलिस ने गुड्डन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुड्डन कुछ दिन पहले जमानत पर जेल से रिहा हुआ है। सूत्रों ने बताया कि एक माह पहले आरोपी कृष्णा गुप्ता के परिवार के द्वारा विद्युत करंट लगाये जाने के आरोप में उसके माता-पिता और भाई के ऊपर कार्यवाही हुई थी। इसी घटना के बाद से कृष्णा गुप्ता, गुड्डन तिवारी से आपसी रंजिश रखता था।
इस बीच मौका पाकर आरोपी कृष्णा गुप्ता अपने भाई प्रिंस गुप्ता के साथ नौरोजाबाद की पांच नंबर कॉलोनी पानी टंकी के पास मोटरसाइकिल से पहुंचा और पिस्तौल से गुड्डन तिवारी के ऊपर फायर कर दिया। गोली गुड्डन तिवारी के हाथ, पैर और जांघ में लगी है। जिससे वह घायल हो गया। घटना के समय गुड्डन तिवारी अपने दो अन्य साथियों के साथ पानी टंकी के पास मौजूद रहा है, इसी दौरान उस पर हमला हो गया।
बताया गया कि आरोपी कृष्णा गुप्ता का भाई प्रिंस गुप्ता मोटरसाइकिल चला रहा था और कृष्णा गुप्ता पीछे बैठा हुआ था। चार राउंड फायर करने के बाद दोनों मोटरसाइकिल में सवार होकर विंध्या कालरी की तरफ भाग गए। गोली लगने से घायल गुड्डन तिवारी को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश में जुटी है।