Umaria News:नौरोजाबाद में दिनदहाड़े गोलीकांड, फायरिंग में एक युवक को लगी गोली,इलाके में फैली दहशत

Editor in cheif
2 Min Read

उमरिया (नौरोजाबाद)। जिले के नौरोजाबाद में दिनदहाड़े शाम करीब 6 बजे अचानक गोली चलने लगी। 4 से 5 राउंड फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस दौरान एक युवक को गोली लगी है जिसका स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं दनादन गोली चलने से इलाके में दहशत का माहौल है और खुलेआम गोलीकांड से नगरवासियों में आक्रोश भी दिखाई दे रहा है।

दरअसल यह पूरा मामला नौरोजाबाद नगर के 5 नंबर कॉलोनी की पानी टंकी के पास की घटना बताई गई है। जहां दिनदहाड़े शाम 6 बजे के आसपास दो-तीन की संख्या में हमलावरों के द्वारा दनादन गोलियां चलाई गई चार से पांच राउंड फायर करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान गुड्डन तिवारी पिता प्रदीप तिवारी नामक युवक के हाथ और जांघ में गोली लगने की जानकारी मिली है। गोली लगने से घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर किया गया है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। नगर में दिनदहाड़े गोलीकांड से जहां इलाके में दहशत का माहौल है वही नगर वीडियो में आक्रोश भी पनप रहा है। घटना के बाद पुलिस पूरी तत्परता के साथ आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

MP: कई IAS अफसरों के प्रभार में बड़ा फेरबदल,पर्यावरण विभाग में विवादित रही IAS उमा महेश्वरी को हटाया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *