रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी,बिलासपुर-रीवा ट्रेन में AC कोच की सुविधा,यात्रियों को मिलेगी कंफर्म टिकिट

Editor in cheif
2 Min Read

उमरिया (संवाद)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के द्वारा बिलासपुर से रीवा तक चलने वाली ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान करने जा रही है। जिसमें दो AC के अतिरिक्त कोच लगते का निर्णय लिया गया है। ट्रेन में अतिरिक्त कोच लग जाने से यात्रियों को कंफर्म टिकट भी मिलेगी।

दरअसल त्योहार के शुरू होने को लेकर रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह सुविधा प्रदान करने जा रही है। त्योहारों के कारण लोगों का आना-जाना अत्यधिक होगा इसलिए रेलवे विभाग के द्वारा रीवा से बिलासपुर और बिलासपुर से रीवा ट्रेन में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान करना यात्रियों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच बढ़ाया जाना है जिसमें एक AC-2और एक AC-3 का कोच लगाया जाएगा।

Umaria News: 2 भाई और 1 बहन ने मिलकर चोरी की घटना को दिया था अंजाम,कलेक्ट्रेट परिसर से 18 लाख की हुई थी चोरी, यहाँ जानिए कौन है ये तीनो शातिर चोर

रेलवे की ओर से बताया गया कि अगस्त माह से त्योहार प्रारंभ हो जाते हैं और यह लगातार नवंबर तक एक के बाद एक त्यौहार का आना जाना लगा रहता है। इसलिए मंडल ने यात्रियों की सुविधाओं हेतु रीवा से बिलासपुर ट्रेन में 28 जुलाई से 1 नवंबर तक और बिलासपुर से रीवा तक जाने वाली ट्रेन में 27 जुलाई से 31 अक्टूबर तक दो अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान कर रही है।अतिरिक्त कोच लग जाने से यात्रियों को कंफर्म टिकट भी उपलब्ध होगी।

MP: इस IAS अफसर का बदला गया प्रभार, सूची जारी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *