उमरिया (संवाद)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के द्वारा बिलासपुर से रीवा तक चलने वाली ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान करने जा रही है। जिसमें दो AC के अतिरिक्त कोच लगते का निर्णय लिया गया है। ट्रेन में अतिरिक्त कोच लग जाने से यात्रियों को कंफर्म टिकट भी मिलेगी।
दरअसल त्योहार के शुरू होने को लेकर रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह सुविधा प्रदान करने जा रही है। त्योहारों के कारण लोगों का आना-जाना अत्यधिक होगा इसलिए रेलवे विभाग के द्वारा रीवा से बिलासपुर और बिलासपुर से रीवा ट्रेन में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान करना यात्रियों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच बढ़ाया जाना है जिसमें एक AC-2और एक AC-3 का कोच लगाया जाएगा।
रेलवे की ओर से बताया गया कि अगस्त माह से त्योहार प्रारंभ हो जाते हैं और यह लगातार नवंबर तक एक के बाद एक त्यौहार का आना जाना लगा रहता है। इसलिए मंडल ने यात्रियों की सुविधाओं हेतु रीवा से बिलासपुर ट्रेन में 28 जुलाई से 1 नवंबर तक और बिलासपुर से रीवा तक जाने वाली ट्रेन में 27 जुलाई से 31 अक्टूबर तक दो अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान कर रही है।अतिरिक्त कोच लग जाने से यात्रियों को कंफर्म टिकट भी उपलब्ध होगी।