Umaria News: 60 हजार नगद,11 नग ताश गड्डी और 13 बाईक के साथ पकड़े गए 13 जुआरी

उमरिया (संवाद)। चंदिया पुलिस ने इलाके के धतूरा के जंगल में रात के अंधेरे 60 हजार 895 रुपये नगद, 11 नग ताश की गड्डी, 7 नग मोबाइल फोन और 13 मोटरसाइकिल सहित जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी के 7 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ युवा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
चंदिया थाना प्रभारी ज्योति शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमती निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया सीताराम के द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक 20 जुलाई 2025 को थाना चंदिया पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कि ग्राम धतुरा के जंगल में कुछ लोग पैसो की हार जीत की बाजी लगाकर जुंआ खेल रहे है।
पुलिस के द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाना चंदिया से पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। मुखबिर के बताए अनुसार स्थान पर रेड कार्यवाही कर 06 जुआरियों को पकड़ा गया एवं कुछ लोग पुलिस टीम को देखकर जंगल एवं अंधेरा होने का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए 06 आरोपियों के बयान एवं घटनास्थल पर मिले वाहन के आधार पर सभी फरार हुए 07 आरोपियों की पहचान हुई । इस प्रकार कुछ 13 आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मामले मे 60 हजार 895 रूपये नगदी,11 ताश की गड्डिया,07 नग मोबाईल फोन,13 मोटरसायकिल वाहन जब्त किया जाकर अग्रिम विधिअनुसार कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदिया निरी. ज्योति शुक्ला, उनि शिवनंदन सिंह, उनि मनीष कुमार, HC प्रमोद पटेल, HC विनोद ठाकुर, Con.-प्रदीप, गौरव, देवेन्द्र, दामोदर, राघवेन्द्र, सौरभ, सूर्यप्रताप , सुनील, जीवनी, सीमा सोलंकी एवं साइबर सेल से संदीप सिंह की भूमिका रही है।
Leave a comment