MP: मुख्यमंत्री डॉ मोहन के ससुर का निधन, कुछ दिनों से पेट और सांस की बीमारी से थे परेशान

रीवा (संवाद)। एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव जी का निधन मंगलवार को हो गया ब्रह्मदिन यादव 98 वर्ष के रहे हैं। वह पिछले कुछ समय से पेट और सांस की बीमारी से जूझ रहे थे उनका इलाज सुल्तानपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, कुछ दिनों पहले उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया गया था। मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद देर शाम उन्होंने आखरी सांस ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश की रीवा में किया जाएगा। ब्रह्मादींन यादव सामाजिक होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन के स्वयंसेवक रहे हैं वह काफी समय तक विद्या भारती से जुड़े रहे शिक्षा के क्षेत्र में भी उनके द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए। उनके निधन से पूरे यादव परिवार और संगठन में भी शोक की लहर है।
बताया गया कि उनके अंतिम संस्कार में स्वयं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के शामिल होने की खबर आ रही है। लेकिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन इस समय विदेश दौरे पर हैं। फिर वह अंतिम संस्कार में कैसे पहुंचेंगे या नहीं पहुंचेंगे इसकी पुष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
Leave a comment