MP: नगर पालिका CMO सस्पेंड, जिला प्रशासन का एक्शन,यहां जानिए इसकी प्रमुख वजह

MP (संवाद)। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के दतिया जिले से सामने आई है जहां शासकीय कार्य में लापरवाही और अनियमितता के चलते नगर पालिका परिषद इंदरगढ़ के प्रभारी सीएमओ महेंद्र सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। इनके ऊपर अपने कर्तव्यों में लापरवाही और उदासीनता बरतने का आरोप लगा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के मौसम में तालाब निर्माण के दौरान सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए जिसके चलते बीते 12 जुलाई को तालाब में डूब कर 3 बच्चियों की मौत हो गई थी। मामले की जांच में यह तथ्य सामने आए थे कि तालाब के निर्माण के दौरान सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए। बारिश के दौरान बारिश का पानी तालाब में भर दिया गया, वहीं ना तो कोई बैरिकेटिंग की गई और ना ही लोगों के वहां आने-जाने में कोई रोक-टोक लगाई गई। जिसके कारण बड़ा हादसा हो गया
इसी कारण से नगर पालिका परिषद इंदरगढ़ के सीएमओ महेंद्र सिंह यादव के द्वारा अपने कर्तव्य में लापरवाही और उदासीनता पाई गई जिसके चलते कलेक्टर जिला दतिया के द्वारा अनुशंसा पर सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है।
Leave a comment