Sidhi: सांसद के उठवा लेने वाले विवादित बयान पर, लीला साहू ने करारा जवाब देते हुए सांसद को दिखाया आईना, वीडियो में देखिए

Editor in cheif
2 Min Read
सीधी (संवाद)। इनफ्लुएंसर लीला साहू की गांव में सड़क वाली डिमांड पर सीधी सांसद राजेश मिश्रा के द्वारा दिए गए विवादित बयान कि “जब तुम्हारी डिलीवरी के डेट हो तब बताना हम तुम्हें हेलीकॉप्टर से उठवा लेंगे” वाले बयान पर गर्भवती लीला साहू ने करारा जवाब दिया है। लीला साहू ने वीडियो जारी कर सांसद को आईना दिखाने का काम किया है।
दरअसल सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के खड्डी खुर्द गांव में सड़क की मांग कर रही लीला साहू का एक और वीडियो सामने आया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि बारिश के मौसम में गांव में सड़क नहीं होने से यहां ना तो एंबुलेंस पहुंच पाती है और ना ही अन्य कोई वाहन पहुंच पाता है जबकि वह गर्भवती है इसलिए वह अस्पताल तक कैसे पहुंचेंगे इसकी चिंता जाहिर की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर गर्भवती नीला साहू का वायरल वीडियो देखकर सीधी के सांसद राजेश मिश्रा ने का एक बयान आया था जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे थे कि तुम डिलीवरी की डेट बताना हम तुमको हेलीकॉप्टर से उठवा लेंगे।
इसके बाद लीला साहू ने एक और वीडियो जारी कर संसद के बयान का करारा जवाब दिया है लीला साहू ने वीडियो में कहा कि गांव में एक वही बस नहीं है जो गर्भवती है, बल्कि 6 महिलाएं और भी हैं जो गर्भवती है। इसके अलावा कई बूढ़े और बच्चे हैं जो बीमार है। इसलिए सांसद जी किस-किस को उठाओगे। लीला साहू ने सांसद को आईना दिखाते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर से उठाने की बात छोड़ दीजिए, बस हमारे गांव की सड़क बनवा दीजिए क्योंकि हमारे और पूरे गांव के बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। वह सड़क नहीं होने और कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *