MP: कीचड़ भरे रास्तों में पैदल चलकर पीड़ितों के गांव पहुंचे “मामा” जिस ट्रैक्टर में सवार थे वह भी पलटने से बचा

Editor in cheif
3 Min Read
MP (संवाद)। मामा यानी पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी सादगी और कार्यशैली के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पीड़ितों से मिलने उनके गांव ट्रैक्टर में सवार होकर और फिर कीचड़ भरे रास्ते में पैदल पहुंच गए। इस दौरान जिस ट्रैक्टर में वह सवार थे वह अनियंत्रित होकर पलटने लगा लेकिन मामा ने धैर्य नहीं खाया और फिर ट्रैक्टर आगे बढ़ गया।
यह पूरा घटनाक्रम देवास जिले के खिवनी खुर्द गांव से सामने आया है। जहां मामा शिवराज आदिवासी परिवार से मिलने पहुंचे थे। बीते दिनों वन विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही में इस गांव की कई आदिवासी परिवारों के मकान तोड़े जाने के बाद शिवराज सख्त हुए थे उन्होंने इस विषय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन से यादव से बात कर इसे अधिकारियों की तानाशाही बताया था। हालांकि बाद में इस बारिश के मौसम में गरीबों से उनका आशियाना उजाड़ने की जिम्मेदार अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था।
इसके बाद बीते दिनों मामा शिवराज सिंह चौहान भारी बारिश में आदिवासी परिवारों से मिलने उनके गांव खिवनी खुर्द पहुंचे, इस दौरान वह कच्चे रास्तों में पहले ट्रैक्टर में सवार होकर कुछ दूर तक गए, इसके बाद आगे ट्रैक्टर नहीं जा पाने की स्थिति में वह कीचड़ भरे रास्ते में लथपथ होकर पीड़ितों के घर पहुंचे। मामा शिवराज ने आदिवासी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और गले लगाकर कहा कि यह भाजपा की सरकार है गरीबों और आदिवासियों के साथ खड़ी रहती है। कुछ सिरफिरे अधिकारी होते हैं जो कभी कभार गलती कर बैठते हैं  लेकिन उनको भी इसकी सजा मिल गई है। उस सिरफिरे अधिकारी की गलती से सरकार की कार्यशैली भी कटघरे में आ गई थी जबकि सरकार हमेशा गरीबों के साथ खड़ी रहती है।
मामा शिवराज ने आदिवासियों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा गरीबों पीड़ित आदिवासियों के साथ खड़ी है और उनके कल्याण के लिए दिन-रात प्रयत्नशील रहती है। मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं गरीबों को भरपेट भोजन के लिए मुफ्त राशन और उनके कच्चे आवास को पक्का घर बनाने की योजना चलाई है। आपके भी पक्के मकान बनाने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। हमारी सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देगी।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *