भाजपा में बगावती तेवर, पार्षद प्रीति संजीव सूरी ने किया निर्दलीय नामांकन दाखिल,इधर कांग्रेस की श्रेहा खंडेलवाल ने भरा नामंकन

Editor in cheif
2 Min Read
(हीरा विश्वकर्मा कटनी)
कटनी (संवाद)। भारतीय जनता पार्टी की कटनी महापौर प्रत्याशी घोषित होने के बाद बगावती तेवर दिखना शुरू हो गया है। दो बार से भाजपा की पार्षद और वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री प्रीति संजीव सूरी ने महापौर पद के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले स्टेशन चैराहे से अपने समर्थकों के साथ प्रीति संजीव सूरी ने जुलूस निकाला। जिसके बाद प्रीति संजीव सूरी अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पर उनके द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
प्रीति संजीव सूरी 2009 और 2014 में भाजपा की टिकट से पार्षद का चुनाव जीत चुकी है। लगभग 6 साल तक वे महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भी रही हैं। वर्तमान में प्रीति संजीव सूरी महिला मोर्चा में जिला मंत्री हैं। उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने से भाजपा को नुकसान हो सकता है।
बतादें कि भाजपा ने महापौर पद के लिए ज्योति विनय दीक्षित को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिसके बाद से प्रीति संजीव सूरी के निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई थी। इसी बीच महापौर पद के प्रत्याशी के लिए उनके द्वारा नामांकर फार्म भी खरीदा गया था, जिसके बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकलों को और बल मिला था, शुक्रवार नामांकन दाखिल करने के बाद प्रीत संजीव सूरी का निर्दलीय चुनाव लड़ना  तय हैं
कांग्रेस की श्रेहा खंडेलवाल ने महापौर पद के लिए भरा नामांकन 
कांग्रेस की लोकप्रिय समाजसेवी महापौर प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल ने आज भारी जनसमर्थन और कांग्रेस जनों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर  जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन जमा किया है।
जिसमें कि कांग्रेस के वरिष्ठ जन भी मौजूद रहे मिथिलेश जैन, रौनक खंडेलवाल, प्रियदर्शन गौर, हरिशंकर शुक्ला, मुन्ना भाई जान, रामनरेश त्रिपाठी , विजेंद्र मिश्रा, अंशु मिश्रा, मनू दीक्षित ,काफी संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद रहे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *