सागर (संवाद)। सागर जिले से एक अजीबोगरीब फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसमें दो सगी बहन एक ही नाम से अलग-अलग जिलों में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। दोनों बहन ए एक ही कागजात और एक ही सर्टिफिकेट को इस्तेमाल कर बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। मामले की शिकायत और जांच में खुलासा होने के बाद दोनों बहने गायब बताई जा रही हैं विभाग की ओर से एक बहन को बर्खास्त कर दिया गया है तो दूसरी के ऊपर विभाग ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
यह मामला मध्यप्रदेश के सागर और दमोह जिले से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक साल 2021 में कमिश्नर कार्यालय सागर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि रश्मि सोनी नाम की दो सगी बहन है जो एक ही कर्जत और सर्टिफिकेट के सहारे फर्जीवाड़ा करते हुए एक सागर जिले में और एक दमोह जिले में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। शिकायत की जांच संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय सागर के द्वारा जब कराई गई तब यह मामला सभी के सामने आ गया।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि एक बहन रश्मि सोनी पिता विजय सोनी के नाम से प्राथमिक शिक्षक पद पर शासकीय प्राथमिक शाला खैराई, विकासखंड राहतगढ़, जिला सागर और दूसरी बहन रश्मि सोनी माध्यमिक शिक्षक पद पर शासकीय माध्यमिक शाला सदगुवां, विकासखंड पथरिया जिला दमोह में पदस्थ है। जबकि दोनों बहनों के द्वारा नौकरी पाने के लिए जो दस्तावेज और सर्टिफिकेट इस्तेमाल किए गए वह बिल्कुल सेम और एक जैसे थे। तब जाकर पूरे फर्जीवाडे का खुलासा हुआ है।
जांच में यह तत्व भी सामने आए हैं की दोनों के द्वारा जो बा फाइनल का सर्टिफिकेट इस्तेमाल किया गया है वह भी फर्जी निकला है। जो अंक सूची बा फाइनल की इनके द्वारा लगाई गई थी उसकी जांच यूनिवर्सिटी से करने के बाद उसका ना तो मिलान हो पाया और ना ही कोई अभिलेख मिले हैं। जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद और धोखाधड़ी और दस्तावेजों में कूट रचना कर दोनों बहनों के द्वारा एक ही कागजात को दो जगह इस्तेमाल करने पर संयुक्त संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारी दमोह के माध्यम से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी।
वही दूसरी बहन के मामले में जो सागर जिले में पदस्थ थी उसके खिलाफ शिक्षा विभाग ने उसे पद से बर्खास्त कर दिया है। वहीं विभाग में नोटिस भेज कर जवाब मांगा है हालांकि नोटिस तामील नहीं हुई है दोनों बहने फरार बताई जा रही है। एक बहन के पति जो शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं उन्हें नोटिस देने और उनकी जानकारी लेने पर वह लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए। बहरहाल शिक्षा विभाग ने दो बहनों के द्वारा एक ही नाम का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से नौकरी हथियाना के मामले का खुलासा कर दिया है और कार्यवाही के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों से निर्देश मांगा है।