मोहम्मद शकील ब्यूरो चीफ शहडोल।
शहडोल। जिले के थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 30.01.22 को सोहागपुर में आरोपी विक्रम अहिरवार उर्फ विक्रांत अहिरवार पिता नानसाय अहिरवार निवासी आई.टी.आई. के पास मेन रोड थाना सोहागपुर का एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में मादक पदार्थ गांजा लिये हैं जो कागज की पुडिया वनाकर थोडा-थोडा कर सोहागपुर आई.टी.आई. के पास बेच रहा है। सूचना पर सोहागपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए श्रीरामधाम काॅलोनी आदर्श ज्योति स्कूल के पास ग्राउण्ड में एक व्यक्ति प्लास्टिक का थैला लिये धूम रहा था जिसे रूकवाकर उसके थैले की तलासी लेने पर आरोपी विक्रम अहिरवार के पास से 01
किलो 330 ग्राम मादक पदार्थ गांजा झोले में बिक्री करने के उद्येश्य से रखा पाया गया। जिससे उक्त अवैध गांजे को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोहागपुरा निरी0 योगेन्द्र परिहार के नेतृत्व में स0उ0नि0 बालकरण प्रजापति, प्र0आर0 लाला प्रसाद, प्रेम सिंह, मनोज शुक्ला, कुंवर सिंह, आर0 सुनील त्रिपाठी के महत्वपूर्ण भूमिका रही।