Ujjain: अब रविवार को खुले रहेंगे स्कूल,सोमवार को रहेगा अवकाश, विभाग ने जारी किये आदेश

MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग के द्वारा रविवार को स्कूल खोलने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। लेकिन यह आदेश सिर्फ उज्जैन जिले के लिए लागू होगा। आदेश के मुताबिक यह 14 जुलाई से 11 अगस्त तक कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों के लिए लागू रहेगा। इसके बाद पहले जैसे निर्धारित दिन के अनुसार स्कूलों का संचालन किया जाएगा। आदेश में बताया गया कि उज्जैन जिले के सभी स्कूलों में रविवार को अध्ययन कार्य प्रारंभ रहेगा इसकी जगह सोमवार को अवकाश किया गया है।
दरअसल इसकी बड़ी वजह है यह की 11 जुलाई से श्रवण माह प्रारंभ हो रहा है। इसलिए सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है। इसी के चलते सभी स्कूलों में रविवार को अध्ययन कार्य कराया जाएगा और इसकी जगह सोमवार को अवकाश रहेगा। 11 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है और सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को है। उज्जैन जिले के कलेक्टर रोशन सिंह ने बताया कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकलने के कारण स्कूली छात्रों को आवागमन में कोई परेशानी या दिक्कत ना हो, इसके लिए यह व्यवस्था बनाई गई है। कलेक्टर के आदेश के बाद उज्जैन जिले के शिक्षा विभाग ने प्रत्येक स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। यह आदेश सिर्फ उज्जैन जिले के लिए लागू रहेगा।
Leave a comment