MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नर्स की ट्रेनिंग कर रही एक छात्रा के ऊपर अज्ञात युवक के द्वारा चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। छात्रा 12वीं कक्षा में अध्यनरत रही है और जिला चिकित्सालय में नर्स की नियमित ट्रेनिंग कर रही थी। घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज 27 जून शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के आसपास काली शर्ट पहने एक अज्ञात युवक जिला चिकित्सालय परिसर में दाखिल हुआ। और सीधे नर्स ड्यूटी रूम के सामने पहुंच गया। जहां पर नर्स की ट्रेनिंग कर रही संध्या चौधरी मौजूद थी जिस पर अज्ञात युवक ने चाकू से हमला कर दिया अज्ञात युवक ने संध्या के ऊपर कई बार चाकुओं से हमला कर गोद डाला जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गया।
https://panchayatisamvad.com/on-the-security-of-cm-dr-mohan-the-trains-in-the-convoy-filled-the-place-of-diesel/
अमृत छात्रा का नाम संध्या चौधरी था और वह कक्षा 12वीं में एमएलबी स्कूल में अध्यनरत रही है इसी के साथ वह जिला चिकित्सालय में नियमित रूप से नर्स की ट्रेनिंग भी कर रही थी। संध्या नरसिंहपुर की बाहरी रोड की रहने वाली थी। जिला अस्पताल परिसर में संध्या की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई। मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश और मामले की विवेचना में जुटी है।
https://panchayatisamvad.com/ti-will-have-to-decorate-the-unique-high-court-1-thousand-fruitful-plants/