MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सुरक्षा पर बड़ी चूक सामने आई है मुख्यमंत्री के रतलाम जिले के दौरे के दौरान उनके काफिले में लगी VIP इनोवा गाड़ियों में डीजल की जगह पानी निकला है। इसकी जानकारी होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और दूसरी गाड़ियां मंगाई गई। इसके बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और जिस पेट्रोल पंप से डीजल भराया गया था उसे सील कर दिया गया है।
दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 27 जून को रतलाम जिले के दौरे पर रहे हैं। इस दौरान उनके काफिले में जिला प्रशासन ने 17 इनोवा गाड़ी लगाई थी, लेकिन उन गाड़ियों में डीजल की जगह पानी निकल गया। आनन फानन में जिला प्रशासन ने सीएम के लिए दूसरी गाड़ियां बुलाई और जिस पेट्रोल पंप में डीजल भराया गया था वहां जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम पहुंचकर पेट्रोल पंप की जांच करने के लिए उसे सील कर दिया है।
https://panchayatisamvad.com/ti-will-have-to-decorate-the-unique-high-court-1-thousand-fruitful-plants/