अनूपपुर (संवाद)। मध्य प्रदेश में पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद पुलिस विभाग में लगातार भारी फेरबदल किया जा रहे हैं। अनूपपुर जिले के अंतर्गत विभिन्न पुलिस थानों में पदस्थ पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया गया है। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और आरक्षक शामिल है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों पहले पुलिस महानिदेशक जीपी के द्वारा आदेश किया गया था कि प्रदेश के विभिन्न स्थान में पदस्थ पुलिसकर्मी कई सालों से जमे हुए हैं उनको चिन्हित उनके पदस्थापन स्थान को बदल जाए इसके बाद जिला स्तर पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा ऐसे नामों की एक सूची तैयार की गई जो पुलिसकर्मी एक ही स्थान में कई वर्षों से पदस्थ है। इसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा उनके पद स्थापना स्थान को बदलकर इधर से उधर किया गया है। अनूपपुर जिले में विभिन्न पुलिस थानों या अन्य जगहों पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और आरक्षक कुल मिलाकर 112 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया गया है।



