शहडोल (संवाद)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल 9 जून को शहडोल जिले के ब्यौहारी पहुंचेंगे, जहां पर आयोजित भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर कोल समाज सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके अलावा जिले को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का शहडोल संभाग में सप्ताह भर के भीतर यह दूसरा दौरा है। इसके पहले 4 जून को कम उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में आयोजित पेसा जनप्रतिनिधि सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 9 जून को भोपाल एयरपोर्ट से 11:40 बजे चलकर 12:20 बजे नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा पहुंचेंगे, जहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से 3:30 बजे शहडोल के ब्यौहारी पहुंचेंगे तथा सिविल अस्पताल के पास स्थित ग्राउंड में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर आयोजित कोल समाज सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री शहडोल जिले के विकास के लिए करोड़ों रुपए की सौगात भी देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5:45 बजे व्यवहारी से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।