नई नवेली सीसी सड़क पाकर बस्ती वासी कर रहे खुशी का इजहार, मंत्री मीना सिंह ने दिया बस्ती में सीसी सड़क की सौगात

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया/मानपुर। मानपुर विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय नगर परिषद अंतर्गत कुछ ऐसी भी बस्तियां थी जहां रास्ता तो था लेकिन सड़क का पता ही नही था जहां जगह जगह कूड़ा कचड़ा के सांथ सांथ गंदगी पटी हुई थी उक्त बस्ती वासी भी पकडण्डी नुमा सड़क में ही गुजर बसर करने को मजबूर थे उक्त बस्तियों को चिन्हित कर क्षेत्र की लोकप्रिय नेता मंत्री मीना सिंह ने विधायक निधि से लाखों रुपये खर्च कर सीसी सड़क का निर्माण कराकर बस्ती वासियों को सौगात प्रदान किया है वहीं बस्ती में सीसी सड़क बन जाने से बस्ती वासियों ने मंत्री मीना सिंह का आभार जताया है।
मानपुर मुख्यालय का इंद्रा कालोनी कहें या सेमरा का हरिजन मुहल्ला के सांथ सिगुड़ी के आदिवासी बस्ती में जहां की गलियों में साइकल चलाना तो दूर की बात थी पैदल चलना मुश्किल था जगह जगह लगे कचड़ों का ढेर व गंदगी भरे गड्ढों में तब्दील पकडण्डी नुमा मार्ग को सुसज्जित तरीके से सीसी रोड में निर्मित करा दिया गया जिसे देख बस्तीवासियों में खुसी की लहर दौड़ पड़ी वहीं हरिजन व आदिवासी समाज के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के दिनों में इन बस्ती की गलियों में चलना बड़ा ही जोखिम भरा काम था जिसे हमारे विश्वसनीय नेता मंत्री मीना सिंह ने हमारी परेशानियों को समझा और संज्ञान में लेते हुए सीसी सड़क का निर्माण कराते हुए हम बस्ती वासियों को परेशानी से निजात दिलाया है इतना ही नही घनी आबादी वाले इन बस्तियों में निवासरत लोग अपने अपने घरों के सामने नवनिमित सीसी सड़क की तराई भी खुद कर रहे हैं ताकि उनके घर के सामने की सड़क पक्की मजबूत हो सके।
सौ-बजरंग सोनी,मानपुर।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *