
एमपी में एक दिन में 2 अफसर गिरफ्तार, फॉरेस्ट रेंजर ने 2 लाख तो खाद्य अधिकारी ने 50 हजार की ली रिश्वत

MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में बुधवार को दो अलग-अलग जिलों में दो अधिकारियों ने को रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पहले एक फॉरेस्ट अवसर ने 2 लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा तो दूसरी घटना में एक खाद्य अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है दोनों के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
पहला मामला मध्य प्रदेश के धार जिले से सामने आया है जहां वन परिक्षेत्र बाग के रेंजर वैभव उपाध्याय के खिलाफ मनावर के रहने वाले ठेकेदार जितेन्द्र वास्केल ने शिकायत की थी। फरियादी जितेन्द्र वास्कले के मुताबिक उसने बाग रोड से पांडु गुफा तक 3 किलोमीटर रोड के निर्माण का ठेका लिया है। इसमें से लगभग 2 किलोमीटर रोड वन विभाग एरिया में आती है। इसकी अनुमति भी उसने वन विभाग से ली है। लेकिन रेंजर वैभव उपाध्याय ने काम रुकवा दिया और लागत का 3 परसेंट रिश्वत के रूप में मांगा है। कुछ समय पहले वो 96 हजार रूपये रिश्वत में दे चुका था लेकिन इसके बावजूद उससे 2 लाख रूपये और रिश्वत मांग रहे थे।
फरियादी से फॉरेस्ट रेंजर के द्वारा 2 लाख रूपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत इंदौर लोकायुक्त से की । लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 1 लाख रूपये लेकर फरियादी जितेन्द्र वास्कले को रेंजर वैभव उपाध्याय के पास भेजा। जैसे ही रेंजर वैभव उपाध्याय ने रिश्वत के रूपये लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
वहीं दूसरा मामला मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ जिले से सामने आया है जहां बल्देवगढ़ में पदस्थ सहायक खाद्य अधिकारी पंकज करौलिया को बुधवार को लोकायुक्त सागर की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहथों पकड़ा है। रिश्वतखोर पंकज करौलिया ने राशन दुकान संचालक विजय सिंह ठाकुर निवासी गांव पिपरा से उनकी दोनों दुकानों की पीओएस मशीन में जीरोईंग करने के लिए 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। फरियादी विजय सिंह ने सागर लोकायुक्त से पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
लोकायुक्त ने फरियादी की शिकायत सत्यापन करने के बाद रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। और बुधवार को जैसे ही उसके कार्यालय में रिश्वत की राशि ₹50000 फरियादी के द्वारा दी गई उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कार्यवाही कर रिश्वतखोर अधिकारी खाद्य अधिकारी को रिश्वत की राशि सहित गिरफ्तार कर लिया।

Leave a comment