तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी, 3 युवकों की मौत, 2 की हालत गंभीर

रीवा (गोविंदगढ़)। एक तेज रफ्तार कार पुल से टकराकर नीचे गिर गई। जिसमे कार सवार 3 युवकों की मौत हो गई जबकि दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो युवकों ने इलाज के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह दर्दनाक घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अमिलकी की है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकान टोला के रहने वाले 5 दोस्त कार में सवार होकर गोविंदगढ़ की तरफ जा रहे थे। कार की स्पीड तेज थी उसी दौरान अनियंत्रित होकर पुल से टकरा कर नीचे जा गिरी। हादसा इतना भयंकर था की कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकलवाकर इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। सह अधीक्षक डॉ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो युवकों की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वही दो युवकों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इनका उपचार संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा है।
इस हादसे में कृष खटिक, राज खटिक और राजीव खटिक की मौत हो गई है जबकि ऋषभ रजक और कृष खटिक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव के पंचनामा कार्यवाही पूरी कर ली है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
Leave a comment