मऊगंज (संवाद)। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में बीते दिनों हुए हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा जिले के कलेक्टर और एसपी को हटाने की मांग पर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मंगलवार की देर रात सरकार ने आदेश जारी करते हुए मऊगंज के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है। वहीं उनकी जगह कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की नई पदस्थापना कर दी गई है।
MP: सरकार का बड़ा एक्शन, इस जिले के कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाया
दरअसल मऊगंज जिले के अंतर्गत पड़रा गांव में बीते दिनों कुछ लोगों के द्वारा एक युवक को बंधक बनाकर लाठी डंडे से पीटने के बाद उसकी मौत हो गई थी इस मामले को पुलिस से छुपाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला करते हुए लाठी डंडे और पत्थर बाजी की थी जिसमें एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी। इसके बाद से उस इलाके में तनाव बना हुआ था।
MP: सरकार का बड़ा एक्शन, इस जिले के कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाया
घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं मामले का संज्ञान लेकर मध्य प्रदेश के डीजीपी को निर्देशन किया था कि वह स्वयं मामले का संज्ञान लें और दोषियों पर कार्यवाही करें इसके बाद डीजीपी स्वयं जिले के भ्रमण पर पहुंचे थे और पूरी घटना की जानकारी मिली है। वहीं कुछ लोगों के द्वारा घटना कारित करने के खिलाफ पुलिस ने चिन्हित करते हुए कार्यवाही भी की है। वही दूसरा पक्ष घटना से आहत होकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की थी।
MP: सरकार का बड़ा एक्शन, इस जिले के कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाया
जिस पर सरकार ने मंगलवार की देर रात्रि ब्राह्मण समाज और ग्रामीणों की मांग को मानते हुए जिले में पदस्थ कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर को हटा दिया है। इनकी जगह IAS संजय कुमार जैन को मऊगंज जिले का नया कलेक्टर और दिलीप सोनी को नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।