मोहम्मद शकील शहडोल। श्री डीसी सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन शहडोल एवं श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक शहडोल के द्वारा शहडोल जिले को नशा मुक्त जिला बनाए जाने हेतु हाल ही में ऑपरेशन प्रहार की घोषणा की जाकर अपना शहडोल सुरक्षित शहडोल का स्लोगन दिया जाकर इस ऑपरेशन के लिए जिला स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई है और आमजन सामान्य से समाज की इसी बुराई को दूर करने के लिए सूचनाएं प्राप्त किए जाने हेतु एक मोबाइल नंबर 7587636166 का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था !
इसी क्रम में टीम प्रहार को सूचना प्राप्त हुई कि धनपुरी क्षेत्र में अवैध प्रतिबंधित कप सिरप का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर विजय दहिया और रवि गुप्ता मिलकर कर रहे हैं ! प्राप्त सूचना से टीम प्रहार एवं थाना धनपुरी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपीगण विजय दहिया पिता ओमकार दहिया उम्र 35 साल निवासी कच्ची मोहल्ला धनपुरी एवं रवि गुप्ता पिता स्वर्गीय सुरेश गुप्ता उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 2 बनिया टोला दुर्गा मंदिर के पास बुढार जिला शहडोल के कब्जे से प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स की 25 नग सीसी जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ।आरोपीगणों में हुई पूछताछ में उनके द्वारा यह प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स दिनांक 26-01- 2022 को हिमांशु चौबे और निखिल साहू निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल से लाया जाना स्वीकार किया जाने से उक्त दोनों को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है । उल्लेखनीय है कि आरोपी हिमांशु चौबे और निखिल साहू निवासी घरौला मोहल्ला को टीम प्रहार द्वारा थाना कोतवाली के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 27-01-2022 को हिरासत में लेते हुए प्रतिबंधित कप सिरप कोरेक्स की 35 सीसी जप्त की जाकर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था ! उक्त कार्यवाही में टीम प्रहार के कार्यवाहक निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे, थाना प्रभारी धनपुरी संजय जायसवाल, उप निरीक्षक अमित दीक्षित,सउनि राजा भैया बागरी, राकेश पांडे, अभिषेक दिक्षित ,प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह, गजेंद्र सिंह, शंकर प्रजापति, शरद प्रजापति सत्य प्रकाश मिश्रा, आकाश सिंह, शंभू सिंह, अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही !