संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र: यूनिट 4 ने बनाया 100 दिनों का सतत् बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड,एमडी ने दिया प्रशस्ति पत्र

Editor in cheif
3 Min Read
कौशल विश्वकर्मा, एडिटर इन चीफ।9893833342
उमरिया (संवाद)। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की ताप विद्युत यूनिट की सतत् विद्युत उत्पादन की शृंखला में संजय गांधी ताप विद्युत गृह, बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट क्रमांक 4 ने भी तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच अब 100 दिनों का लगातार विद्युत उत्पादन करने का नया कीर्तिमान गत दिवस बनाया। यह यूनिट 8 फरवरी 2022 से अभी तक निर्बाध बिजली उत्पादन कर रही है। इस दौरान यूनिट का प्लांट अवलेबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) 73.9 प्रतिशत, प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 72.5 प्रतिशत, ऑक्जलरी कंजम्पशन 9.5 प्रतिशत, विशष्टि कोल खपत 0.76 किलोग्राम प्रति यूनिट व वशिष्टि तेल खपत 0.07 मिली लीटर प्रति यूनिट रही। संजय गांधी ताप विद्युत गृह, बिरसिंहपुर की यह यूनिट 22 वर्ष पूर्व 1 अप्रैल 2000  को क्रयिाशील हुई थी।
एमडी ने बिरसिंगपुर पहुंच कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह व डायरेक्टर कॉमर्शयिल श्री प्रतीश कुमार दुबे ने बिरसिंगपुर में विद्युत गृह के समस्त अभयिंताओं व तकनीकी कर्मियों को इस उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
चार ताप विद्युत यूनिट कर रहीं 100 या 200 दिन से अधकि तक सतत् विद्युत उत्पादन-मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की चार ताप विद्युत यूनिट 100 या 200 दिन से अधकि तक लगातार विद्युत उत्पादन कर रही हैं। ये यूनिट हैं- सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 250-250 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक 10 व 11, श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना डोंगलिया (खंडवा) की 600 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक एक और संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक चार।
ऊर्जा मंत्री व प्रमुख सचिव ऊर्जा ने दी बधाई-मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने संजय गांधी ताप विद्युत गृह, बिरसिंहपुर की यूनिट 4 द्वारा 100 दिनों के सतत् विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने संजय गांधी ताप विद्युत गृह, बिरसिंगपुर के समस्त अभयिंताओं व तकनीकी कार्मिकों को उनके सामूहिक प्रयास, लगन व समर्पण के लिए बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर बिजली उत्पादन के नए कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर होगा।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *