मध्यप्रदेश के पंचायत चुनाव की संचालन समिति में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथलेश मिश्रा

भोपाल,उमरिया (संवाद)। मध्य प्रदेश में होने वाले त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को जहां भाजपा पूरी तैयारी में जुटी है। वहीं संगठन के लिहाज से कोई कसर नही छोड़ना चाहती है जिसके लिए प्रदेश संगठन पूरे प्रदेश के जिलों से वरिष्ठ नेताओँ को छांटकर उनका आकलन करके जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
इसी के मद्देनजर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव संचालन समिति घोषित की है।
चुनाव संचालन समिति में संयोजक सुश्री कविता पाटीदार होगी। इसी प्रकार सदस्यों में श्री रणवीर सिंह रावत, श्री हरिशंकर खटीक, श्री भगवानदास सबनानी, श्री शरदेन्दू तिवारी, चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, श्री कांतदेव सिंह, श्री जीतू जिराती, श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, श्री कमल पटेल, श्री अरविन्द भदौरिया, श्री गोविन्द सिंह राजपूत, श्री भारत सिंह कुशवाहा, श्री रामखेलावन पटेल, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री आशीष दुबे, श्रीमती ललिता यादव, श्री उदय प्रताप सिंह, श्रीमती संपतिया उइके, श्री ज्ञानेश्वर पाटील, श्री रामपाल सिंह, श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री जालम सिंह पटेल, श्री संजय पाठक, श्री पारस जैन, श्री यशपाल सिसौदिया, श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विजयपाल सिंह, श्री नागरसिंह चौहान, श्री पर्वतलाल अहिरवार, श्री दर्शन सिंह चौधरी, श्री तोरण सिंह दांगी, श्रीमती मालती मोहन पटेल, श्री हमीर पटेल, श्री मिथलेश प्यासी, श्री नरेन्द्रसिंह राजपूत, श्री संतोष सिंह ठाकुर, श्री विवेक पालीवाल, श्री रामकरण भावर एवं श्री शंभू सिंह भाटी शामिल है।
बता दे कि मिथलेश मिश्रा जिले ही नही बल्कि पूरे संभाग में भाजपा के वरिष्ठ नेता माने जाते है।उनकी बेदाग छवि और उनके द्वारा पार्टी के हितों को लेकर किये प्रयासों को लोंगो ने देखा है। वे एक ओजस्वी वक्ता के साथ-साथ जब वे भाषण देते है तो लोग बड़े ध्यान से सुनते है। इसके अलावा उनके द्वारा कई बड़े राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमो का सफल संचालन भी किया जा चुका है।
श्री मिथलेश मिश्रा उमरिया भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ- साथ संगठन में प्रदेश स्तर तक के पदों पर रह चुके है।इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य के रूप में वे सेवाएं दे रहे है।
श्री मिश्रा को मध्यप्रदेश के पंचायत चुनाव की संचालन समिति में शामिल किए जाने पर जिले के मंत्री,विधायक संगठन के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं सहित उनके ईष्ट मित्रो ने बधाई प्रेषित की है।
Leave a comment