MP: रिश्वत के पैसे लेकर भाग गया चौकीदार,खाली हाथ पकड़ा गया पटवारी

छतरपुर (संवाद)। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त के द्वारा लगातार रिश्वतखोर और भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में छतरपुर के एक पटवारी को लोकायुक्त ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। लेकिन इसमें मजेदार बात यह रही की पटवारी खाली हाथ पकड़ा गया है रिश्वत के पैसे चौकीदार लेकर चंपत हो गया।
Contents
मामले में बताया गया कि छतरपुर जिले के घुवारा हलके के पटवारी देवेंद्र राजपूत के द्वारा फरियादी प्रकाश सिंह से उसकी जमीन के नक्शा तरमीम करने के बदले 7000 की रिश्वत मांगी थी जिसमें फरियादी ने 2 हजार एडवांस के तौर पर दिए थे। इसके बाद फरियादी ने पटवारी की शिकायत लोकायुक्त से कर दी। इसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन कराया जिसमें शिकायत सही पाई गई।
इसके बाद बुधवार को रिश्वतखोर पटवारी देवेंद्र राजपूत को रंगे हाथ पकड़ने का लोकायुक्त ने प्लान बनाया और फरियादी प्रकाश सिंह के द्वारा रिश्वत की शेष राशि 5 हजार पटवारी को दिए गए। उसके बाद लोकायुक्त वहां पहुंचकर घूसखोरी पटवारी को पकड़ लिया। लेकिन फरियादी के द्वारा पटवारी को रिश्वत दिए जाने के बाद पटवारी ने रिश्वत की राशि 5 हजार चौकीदार को रखा दी।
लोकायुक्त की धरपकड़ कार्रवाई में लोकायुक्त ने पटवारी को तो पकड़ लिया लेकिन रिश्वत की राशि 5000 रखें चौकीदार वहां से चंपत हो गया। जब तक लोकायुक्त समझ पाती तब तक चौकीदार वहां से भाग गया था, हालांकि लोकायुक्त की टीम रिश्वत की राशि को बरामद करने में जुटी रही।
Leave a comment