हीरा विश्वकर्मा, कटनी (संवाद)। जिले मुख्यालय के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र झर्रा टिकुरिया स्थित गहरे कुएं में अचानक एक युवक गिर गया जिसकी ख़बर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। इलाके के लोगो ने तुरंत इसकी सूचना थाने में दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर थाने के आरक्षक रामपाल बागरी अपने साथी के साथ मौके पर पहुँच युवक को बचाने के लिए कुएं में कूद गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
रंगनाथ नगर थाने के आरक्षक रामपाल बागरी ने अपनी जान की फिक्र किये बगैर आशु नामक युवक को बचाने गहरे कुएं के नीचे जा अपने साथी पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगो रस्सियों की मदद से कुएं युवक को सुरक्षित बाहर निकाल जान बचाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
थाने के आरक्षक रामपाल बागरी ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वह अपने थाना प्रभारी को इसकी सूचना दे मौके पर पहुँच गए और जब युवक को कुएं में गिरे बहुत देर गिरे होने की बात सुन गहरे कुएं में उतरने का फैसला कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाल परिजनों को सौप दिया है।
उन्होंने बताया कि कुआं 60 से 70 फिट गहरा था जिसमे युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था।जिसे देख आरक्षक ने अपनी जान की परवाह किये बगैर कुएं में उतर गया।
चूंकि कुएं में पानी नही था वहां सिर्फ कीचड़ था, कुआ गहरा होने के कारण ऑक्सीजन का लेवल कम था। इसी कारण युवक बेहोश हो गया था। आरक्षक रामपाल ने बताया कि वह युवक को बचाने के चक्कर में बिना कुछ सोचे समझे स्थानीय लोंगो की मदद से कुएं तो उतर गए। लेकिन उतरने के बाद उन्हें एक क्षण ऐसा लगा कि वे भी खतरे में पड़ गए है। कुएं में ऑक्सीजन लेबल कम था जिसके कारण उन्हें भी सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन वे इससे नही घबराए बल्कि पूरे जोश और साहस के साथ उस युवक को कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे बाहर निकाल लिया।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण युवक की हालत गंभीर हो गई थी और वह बेहोश हो गया था, जिसे कुएं से बाहर निकालने के बाद अब वह सुरक्षित है।
निश्चित रूप से एक आरक्षक की सूझबूझ और उनकी बहादुरी से जहां अपनी जन को जोखिम में डालकर एक युवक जान बचाई है, वहीं अब उस जान बचाने वाले आरक्षक की बहादुरी और साहस की चर्चा चारो ओर की जा रही है।