MP: आखिर क्यों एक शख्स कलेक्टर की जन सुनवाई में 5 लाख नगद लेकर पहुंचे,यहां जानिए पूरा माजरा

MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में उस वक्त अजीबोगरीब घटना सामने आई जब एक शख्स कलेक्टर की जनसुनवाई में अपने शिकायती पत्र के साथ 5 लाख रुपए नगद लेकर पहुंच गया। शिकायत कर्ता ने कहा कि अगर उसकी शिकायत झूठी निकलती है तो जो भी शासन का व्यय या नुकसान होगा उसकी भरपाई स्वरूप अग्रिम राशि के तौर पर वह अपनी शिकायत के साथ 5 लाख लेकर आया है। शिकायतकर्ता की इस अजीबोगरीब हरकत से वहां मौजूद प्रशासनिक अमला सकते में आ गया।
5 लाख नगद लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंच शिकायतकर्ता रवि जैन का आरोप है कि सागर के तीली कनेरा देव सागर में पदस्थ पटवारी सूरज शर्मा और इसी इलाके का नाम चिन्ह गुंडा राजकुमार की मिली भगत में कनेरा देव एरिया में अवैध उत्खनन कर मुरूम की खुदाई की जा रही है। इसके अलावा उक्त भूमि में लगे सागौन के पेड़ की अवैध रूप से कटाई कर उसकी बिक्री की जा रही है।
शिकायत कर्ता ने बताया कि इलाके में लगभग 10 एकड़ के पहाड़ को बड़ी-बड़ी मशीनों से खोदा जा रहा है और उसे समतल किया जा रहा है। दोनों की मिली भगत से रौनक रेजिडेंसी के नाम से 10 एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी डेवलप की जा रही है। जबकि उक्त भूमि आदिवासी समाज के लोगों की रही है जिसे बलपूर्वक नियम विरुद्ध तरीके से खरीद फरोख्त कर कॉलोनी कवर्ड कैंपस बनाया जा रहा है।
पटवारी सूरज शर्मा और राजकुमार की मिली भगत से होटल के लिए बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसकी ना तो परमिशन है और ना ही कोई शासकीय अनुमति। शिकायतकर्ता रवि जैन ने बताया कि इसके पहले राजकुमार के द्वारा मुझे पैसे इन्वेस्ट कराए थे लेकिन अब वह मेरा पैसा नहीं दे रहा है। इसी के चलते उसने पूरे मामले की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे हैं।
Leave a comment