पुलिस ASI की दोनों बेटियों का MPPSC में एक साथ चयन,बेटियों के कमाल से माता-पिता हुए गदगद,जानिए दोनों बहनों की पूरी कहानी

रीवा (संवाद)। मध्यप्रदेश संघ लोक सेवा आयोग इंदौर का रिजल्ट हाल ही में सामने आया है जिसमें मध्य प्रदेश के रीवा जिले से दो सगी बहनों का एक साथ चयन MPPSC में हुआ है। जिसमें एक बहन का शिक्षा विभाग के सहायक संचालक के पद पर हुआ है तो दूसरी बहन का कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है।
Contents
पुलिस ASI की दोनों बेटियों का MPPSC में एक साथ दोनों बेटियों के कमल से माता-पिता हुए गदगद,जानिए दोनों बहनों की पूरी कहानीपुलिस ASI की दोनों बेटियों का MPPSC में एक साथ दोनों बेटियों के कमल से माता-पिता हुए गदगद,जानिए दोनों बहनों की पूरी कहानीपुलिस ASI की दोनों बेटियों का MPPSC में एक साथ दोनों बेटियों के कमल से माता-पिता हुए गदगद,जानिए दोनों बहनों की पूरी कहानीपुलिस ASI की दोनों बेटियों का MPPSC में एक साथ दोनों बेटियों के कमल से माता-पिता हुए गदगद,जानिए दोनों बहनों की पूरी कहानी
एमपीपीएससी में दोनों बहनों के कमल से उसके पिता और माता गदगद हो गए उनका कहना है कि एक पिता के लिए इससे बड़ी खुशी कोई और हो ही नहीं सकती। अभी हाल ही में एमपीपीएससी का रिजल्ट आया है जिसमें पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह परिहार की दोनों बेटियों ने एक साथ सफलता हासिल की है। एक बहन MPPSC PCS एग्जाम क्रैक करके शिक्षा विभाग में सहायक संचालक बनी है तो दूसरी कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हुई है।
पुलिस सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह परिहार की बेटी आरती सिंह जिसने शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हुई है तो वहीं दूसरी बेटी पूजा सिंह कमर्शियल टैक्स में इंस्पेक्टर बनी है। दोनों बेटियों का चयन मध्य प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग इंदौर में पदस्थ होने पर जहां उनके माता-पिता की खुशी का ठिकाना ना रहा वहीं जिले का नाम भी रोशन कर दिखाया है। इसके अलावा उनके रिश्तेदार भी खुशियां प्रकट करते हुए बधाइयां दे रहे हैं।
बताया गया कि दोनों बहने रीवा जिले के ग्राम रकसहा कला की निवासी हैं। आरती सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती स्कूल निराला नगर रीवा से शुरू की वही पूजा सिंह सेंट्रल एकेडमी सेंट्रल एकेडमी रीवा से अध्ययन कार्य शुरू किया है। इसके बाद दोनों बहनों ने सरस्वती महाविद्यालय निराला नगर से पढ़ाई की है। सन 2019 से ही दोनों एमपीपीएससी एग्जाम की तैयारी में जुटी थी। इनका एक भाई भी एमपीपीएससी एग्जाम की तैयारी में जुटा है।
Leave a comment