उमरिया (संवाद)। जिले में नव वर्ष को लेकर पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। जिले के 25 से अधिक ट्रैफिक चेक प्वाइंट के साथ 15 से अधिक कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। थाना क्षेत्रों में थाना मोबाइल वाहन से गश्त की जाएगी। पुलिस ने नये वर्ष पर हुड़दंग और शरारती तत्वों को लेकर भी सतर्क है। पुलिस ने 31 दिसम्बर से ही क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है।
Umaria: 31 की रात और नये वर्ष में सुरक्षा को लेकर जिले में 400 से अधिक पुलिस बल तैनात
जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में चौराहों में पुलिस बल तैनात हैं। पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अधिकारी सुरक्षा को लेकर निगरानी में जुटे हैं। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि पूरे जिले में 400 से अधिक पुलिस बल तैनात हैं। 25 ट्रैफिक चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं सुरक्षा को लेकर पुलिस गश्त में जुटी हुई है ।
Umaria: 31 की रात और नये वर्ष में सुरक्षा को लेकर जिले में 400 से अधिक पुलिस बल तैनात
जिले के पाली में स्थित मां बिरासनी शक्तिपीठ में मां बिरासिनी और उचेहरा में ज्वाला माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। इसके लिए जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने भी व्यवस्था कर रखी है। पर्यटन स्थलों पर पुलिस ने विशेष बल तैनात है।