रीवा (संवाद)। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सिविल लाइन पुलिस ने दो नकली महिला पुलिसकर्मियों को पकड़ा है जो नकली पुलिस बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की तैयारी में थी, लेकिन उससे पहले ही पकड़ी गई। दोनों युवतियां आरक्षक की वर्दी पहने हुई थी और दोनों रीवा शहर की ही रहने वाली है। इनके पास से झोले में थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर की भी वर्दी के साथ ही पुलिस का नकली आई कार्ड भी मिला है जिसका उपयोग ये टोल प्लाजा में करती थी।
MP: पुलिस की वर्दी में पकड़ी गई 2 नकली महिला आरक्षक,लोंगो को ठगने बनाया था प्लान

सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम दो महिला पुलिसकर्मियों को पकड़ा है जो आरक्षक की वर्दी में थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की दोनों नकली वर्दी में घूम रही है जो किसी को भी अपना ठगी का शिकार बना सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई जिनसे पूछताछ की जा रही है।
MP: पुलिस की वर्दी में पकड़ी गई 2 नकली महिला आरक्षक,लोंगो को ठगने बनाया था प्लान
बताया जा रहा है की इनके पास मौजूद झोले में थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर की भी वर्दी मिली है जिसको समय समय पर पहनकर ये अपना रौब दिखाती थी। इनके पास से पुलिस का नकली आई कार्ड भी मिला है जिसका उपयोग ये टोल प्लाजा में करती थी।
MP: पुलिस की वर्दी में पकड़ी गई 2 नकली महिला आरक्षक,लोंगो को ठगने बनाया था प्लान
फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है की किस उद्देश को लेकर इन्होंने ये नकली वर्दी पहन रखी थी और अभी तक कितने लोगों को इन्होंने अपना ठगी का शिकार बनाया है। यह कार्यवाही सिविल लाइन पुलिस और कोड रेड टीम द्वारा की गई है।